Gorakhpur
रंगरेजा रेस्टोरेंट के अन्दर मारपीट मामले डीएम से मिला व्यापारी कल्याण बोर्ड
गोरखपुर।रंगरेजा रेस्टोरेंट के अन्दर 20 जुलाई को गाली गलौज और मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्प दंत जैन के नेतृत्व में रंगरेजा रेस्टोरेंट की डायरेक्टर श्रीमती सुप्रिया द्विवेदी के साथ व्यापारिक संगठनों का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी गोरखपुर से मुलाकात किया और अपना पक्ष रखा, जिलाधिकारी ने हर बात को ध्यान से सुना और सारे पक्ष को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि आपके साथ पूरा न्याय किया जाएगा।
प्रतिनिधि मण्डल में होटल एसोसिएशन के अचिंतय लाहिड़ी, गोलघर व्यापार मण्डल से गौरी शंकर सरावगी,राजीव रस्तोगी, (अध्यक्ष , चैंबर ऑफ़ इलेक्ट्रिकल,), गोपाल जायसवाल(महामंत्री, गोरखपुर किराना कमेटी) नितिन कुमार जायसवाल, जिलाध्यक्ष, विवेक अग्रवाल, जिलामहमंत्री,अश्मित श्रीवास्तव, महानगर महामंत्री,(गोरखपुर उद्योग व्यापर एसोसिएशन), उत्कर्ष तिवारी व हर्ष पाण्डेय आदि व्यापारी उपस्थित रहे।