Gorakhpur
पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
गोरखपुर।बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज कराने हेतु आए संदीप कुमार सिंह निवासी जनपद देवरिया थाना बरहज को जूनियर डॉक्टरों ने डिस्चार्ज करने की बात को लेकर बुरी तरह लात जूता और घुसो से मारा और पिटा था और उनकी पत्नी अंकिता उर्फ नीतू के साथ अभद्रता भी किया था। और उनका मोबाइल लेकर विडियो बनाने पर फॉर्मेट कर दिया था। पीड़ित का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और गुलरिहा थाने पर पीड़ित की पत्नी ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई। पीड़ित की पत्नी न्याय न मिलता देख डा अलका मीना समेत 10 अज्ञात डॉक्टरों पर पर सख्त कार्यवाही हेतु राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल,मुख्यमंत्री, स्वास्थ मंत्री,मेडिकल काउंसिल समेत गोरखपुर वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।