नहर में मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे वन कर्मी
निर्वाण टाइम्स
बिसवा सीतापुर(त.संवाद)। ब्लॉक बिसवां क्षेत्र के ग्राम रूशहन में शारदा नहर पुल के करीब एक मगरमच्छ का बच्चा नहर में कम पानी होने के कारण किनारे पर दिखाई दिया। देखते ही देखते हैं देखने वालों का जमावड़ा लगने लगा ग्रामीणों के द्वारा वनविभाग को सूचना दी गयी परंतु सूचना देने के बाद भी उन्होंने उसे नही पकड़वाया जिससे ग्रामीणों द्वारा उसे इंट पत्थर मारे जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार कहीं से पानी में बहता हुआ एक मगरमच्छ का बच्चा बिसवां ब्लॉक के अंतर्गत शारदा सहायक नहर के रूशहन पुल के निकट आ गया जिसे देखने वालो का तांता लग गया और ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिसवा वन कर्मी प्रद्युमन तिवारी समेत अन्य लोगो व सदरपुर पुलिस को दी लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस तो मौके पर पहुँच गयी लेकिन वन कर्मियों ने उसे पकड़वाने को मुनासिब नहीं समझा और सूचना देने वालो को फोन पर बराबर अभी आ रहे अभी आ रहे कहकर टालते रहे देखने वालो द्वारा कभी कभी उसके साथ शरारत भी की जाती थी जिससे उसको चोटिल होने का अंदेशा मालूम हो रहा था फिलहाल खबर लिखे जाने तक बच्चा नहर के किनारे ही मगरमच्छ टहल रहा था। कोई वन कर्मी मौजूद नही था। वन विभाग की यही हीलाहवाली उसकी मौत का कारण बन सकती है।