चोरों ने उड़ाया विद्यालय परिसर से बाइक
अब विद्यालय भी नहीं हैं सुरक्षित
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया का मामला
कुशीनगर।तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया बाजार स्थित विद्यालय परिसर से छात्र की दिनदहाड़े सरेआम बाइक चोरी हो गई।पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुटी है।
दरअसल, गुरूवार को तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया बाजार स्थित कौमी एकता कन्या इंटर कालेज पर उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक पढ़ने आये छात्र की अज्ञात चोर बाइक चोरी कर मौके से फरार हो गए।विशनपुरा थाना क्षेत्र के इन्दर पट्टी ताध का रहने वाला सरफराज अहमद विद्यालय परिसर में बाइक खड़ा कर कक्षा में पढ़ने चला गया। विद्यालय में छुट्टी के बाद जैसे ही वह,घर वापस जाने के लिए अपनी बाइक के पास पहुंचा। तो बाइक गायब थी, बाइक को गायब देख सरफराज के होश उड़ गए। उसने आसपास बाइक की काफी तलाश की। लेकिन बाइक नहीं मिली। उसने विद्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने के लिए प्रधानाचार्य से कहा लेकिन रिकार्डिंग दिखाने से प्रधानाचार्य ने मना कर दिया। पीड़ित के चाचा जाहिद हुसैन थाने में तहरीर देकर पुलिस से बाइक चोर को पकड़ने की मांग की है। थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।