सुल्तानपुर(निसार अहमद)।सपा विधायक की तरफ से लगाई गई 8 फ्लडलाइट चोरी होने का मामला सामने आया है। विधायक निधि से दो लाख में लगाई गई फ्लडलाइट संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो जाने पर हड़कंप मच गया है। जहां पुलिस कार्रवाई संस्था की सभ्यता को जोड़कर चोरी को देख रही है। वही विधायक ने पुलिस सक्रियता पर सवाल खड़े किए हैं। एसपी ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत लंगड़ी बाजार इलाके से जुड़ा हुआ है। जहां विधायक मोहम्मद ताहिर खान की तरफ से विधायक निधि से आठ फ्लड लाइट लगाई गई थी। जिनकी अनुमानित कीमत दो लाख बताई जा रही है। यह फ्लडलाइट संदिग्ध परिस्थितियों में रात के अंधेरे में गायब हो गई है। यह भी कहा जा रहा है कि हाइड्रोलिक मशीन से इन लाइटों को उतारा गया है और शातिराना अंदाज में इन्हें गायब किया गया है। फ्लड लाइट 29 फिट पोल से गायब होने के बाद पूरा मामला चर्चा का विषय बन गया है। इस पूरे मामले पर सियासत भी गरम हो गई है।एसपी सोमेन वर्मा ने कहा कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। बल्दीराय थाने में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस टीम लगा दी गई है। विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि फ्लडलाइट चोरी होना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है। पुलिस की गश्त किस तरीके से बाजार में होती है। चोरी ने इस की पोल खोल दी है। बहर हाल पुलिस अधीक्षक से वार्ता की गई है और इस मामले में जल्द खुलासा करने का दबाव बनाया जाएगा । फ्लडलाइट हर हाल में यहां स्थापित कराई जाएगी।ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि 29 फुट ऊंचे पोल से फ्लडलाइट चोरी हो जाना बड़ा आश्चर्य का विषय है। जानकारी होने के बाद पुलिस से वार्ता की गई है। जल्द इस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए उच्चाधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी।