शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

 

शारदा कार्यक्रम आउट आफ स्कुल के तहत बीआरसी पर हुआ
शुभारंभ

निर्वाण टाइम्स ब्यूरो

भटनी(देवरिया)। स्थानीय बीआरसी परिसर में शारदा कार्यक्रम के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर विद्यालय में नामांकन के लिए शिक्षकों का बीआरसी में तुन दिवसीय प्रशिक्षण का प्रारंभ हुआ। बीईओ बीरबल राम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रशिक्षक प्रमोद कुमार ने घर घर को शिक्षा का उजियारा, बच्चे के जीवन से मिटेगा अधियारा का नारा दिया।प्रशिक्षक जेपी चौरसिया ने उन कारणों को बताया जिससे की बच्चे स्कूल से ड्रॉपआउट हो जाते है। प्रशिक्षक विवेकानन्द ने भी बताया कि बच्चे आउट ऑफ स्कूल से कैसे बचें। इस मौके पर ओपी शुक्ला, विनय कुमार, रमेश रंजन, मनोज तिवारी, अवनीश तिवारी, जावेद अनवर, राजेश दीक्षित, सुरेश यादव आदि प्रशिक्षण लिए।