स्कार्पियों-टाटा एक्सा की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की हुई मौत 

सात लोग गंभीर रूप से घायल
कादीपुर,सुलतानपुर(ब्यूरो)।स्कार्पियों और टाटा एक्सा की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलो को ग्रामीणों की मदद से पड़ोसी जिले के जिला चिकित्सालय में भिजवाया गया है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अखण्डनगर ब्लाॅक गेट के निकट भीषण सड़क हादसा हो गया। घटनाक्रम के मुताबिक आजमगढ़ से अखण्डनगर की तरफ आ रही स्कार्पियों और कादीपुर की तरफ से जा रही टाटा एक्सा में जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज़ थी, जिससे वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वाहनों पर सवार लोग बाहर जा गिरे। घटना में स्कार्पियों चालक समेत दूसरे वाहन पर सवार दो  लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सात लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है, जिन्हे ंलोगों की मदद से अम्बेडकरनगर जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। जहाॅ पर तीन लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। मृतकों में स्कार्पियों चालक हरिकेश (25) निवासी ब्राहिमपुर, फूलपुर, आजमगढ़ व टाटा एक्सा पर सवार राम आसरे यादव पुत्र रामनाथ (70) तथा दिलीप कुमार (32) पुत्र बेचनराम निवासीगण मीरपुर प्रतापपुर थाना अखण्डनगर शामिल हैं, वहीं घायलों में स्कार्पियों सवार सिकन्दर (35) निवासी पटना, थाना अखण्डनगर, राजदेव वर्मा (60) पहाड़पुर थाना अखण्डनगर, महेन्द्र यादव (65) बरौड़ा ख्वाजापुर, राकेश पाण्डेय (45) जगदीशपुर, मोहनलाल (50) निवासी पतजु पहाड़पुर थाना अखण्डनगर शामिल हैं। वहीं टाटा एक्सा पर सवार सचिन (22), गुड्डू (23) निवासीगण बिसाखा फूलपुर, आजमगढ़ हैं। इन सभी को इलाज के लिए अम्बेडकरनगर जिला अस्पताल भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि कादीपुर के पूर्व विधायक भगेलूराम व सपा मजदूर सभा के प्रान्तीय सचिव रामसूरत प्रजापति की फाॅर्च्यूनर और टाटा एक्सा आगे-पीछे जा रही थी, इसी बीच आजमगढ़ से पसना रिश्तेदारी जा रहे स्कार्पियों सवार की आमने-सामने भीषण टक्कर हुई थी। घटनास्थल पर डीएम रवीश गुप्ता व एसपी सोमेन बर्मा ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।