बाघ ने एक युवक को किया घायल, दहशत

तिकुनियां-खीरी।नदी पार चौगुर्जी इलाके में बाघ के हमले बढ़ रहे है जिससे किसानों व ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है। शुक्रवार को बकरी चरा रहे एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पड़ोसी देश नेपाल के टोली गांव निवासी पवन 25 नदी के किनारे बकरी चरा रहा था, तभी झाड़ी में छुपे बैठे बाघ ने हमला बोल दिया पवन की चीख पुकार सुनकर खेतो में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े और हल्ला मचाना शुरू कर दिया जिससे बाघ पवन को छोड़कर भाग गया। घायल पवन को इलाज के लिए परिजन नेपाल के एक अस्पताल ले गए है।लगातार हो रहे हमले से किसानों व ग्रामीणों में दहशत बढ़ रही है,खेतो में फसल पक कर तैयार है तो ऐसी स्थिति में किसान खेत तक कैसे जाए।