आज घरेलू हिंसा का रूप बदला है:डॉ विनीता दूबे

सामाजिक कुरीतियों और घरेलू हिंसा विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

गनपत सहाय महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

भारत सरकार महिलाओं की शिक्षा और सुरक्षा के लिए कटिबद्ध:प्राचार्य

सुलतानपुर(विनोद पाठक)। बुधवार को स्थानीय गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुलतानपुर में प्रबंधक के आशीर्वाद से मिशन शक्ति फेज 5 के तहत वर्तमान समय में भारत की सामाजिक कुरीतियों और घरेलू हिंसा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर अंग्रेज सिंह राणा ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि आज भारत सरकार महिलाओं की शिक्षा और सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है।सशक्त नारी ही सशक्त समाज का निर्माता है। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. विनीता दूबे समाजशास्त्र विभाग मुन्नालाल जय नारायण खेमका गर्ल्स कॉलेज सहारनपुर उत्तर प्रदेश उपस्थित रहीं।सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि आज घरेलू हिंसा का रूप बदला है।शारीरिक हिंसा के अपेक्षा भावनात्मक और मानसिक हिंसा बड़ी है। जिसके कारण बड़ी संख्या में महिलाएं अवसाद ग्रस्तता की बीमारी से जूझ रही हैं। इसके साथ ही नाहिदा बानो, आकांक्षा पांडे, शिवानी गुप्ता, काजल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभा में डॉ. आलोक तिवारी, डॉ दीपा सिंह, डॉ. भोलानाथ, डॉ. ज्योतिमा, डॉ. शैलजा, डॉ. ज्योति, डॉ. उर्मिला मिश्रा डॉ. शिखा श्रीवास्तव, डॉ.पूजा श्रीवास्तव डॉ.रीना तिवारी, डॉ.अंजु सिंह, डॉ. ममता श्रीवास्तव ,विशाल विश्वकर्मा, राजकुमार पांडे, आशुतोष श्रीवास्तव, जयेंद्र तिवारी ,कुँवर दिनकर प्रताप सिंह सहित अनेक प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहे।प्रोफ़ेसर गीता त्रिपाठी ने सभा का संचालन किया। एंव प्रोफेसर नीलम तिवारी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।