एसपी ट्रैफिक सहित ट्रैफिक पुलिस उतरी सड़को पर

सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ अब और भी कठोर कार्यवाही-श्याम देव बिंद
गोरखपुर।गोरखपुर शहर में उच्च अधिकारी गण के निर्देश पर सड़को पर अवैध अतिक्रमण करते हुए जाम की स्थिति पैदा करने वाले दो पहिया,चार पहिया, ठेलों सहित सड़को पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ एसपी ट्रैफिक श्याम देव बिंद सहित पूरी ट्रैफिक पुलिस दिखी आज सड़को पर व सड़को पर इधर उधर खड़ी गाड़ियों के जिनके द्वारा जाम की इस्थिति दिखी उनके काटे गए चालान।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को सुगम व सुदृढ़ बनाने के लिए यूनिवर्सिटी चौराहा, रोडवेज, महाराणा प्रताप तिराहा से यातायात तिराहे तक अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध यातायात नियमों के तहत कार्यवाही की गई तथा अस्थाई अतिक्रमण करने वालों को हटाकर व्यवस्थित स्थान पर कराया कराते हुए दी गई चेतावनी।
श्याम देव बिंद द्वारा जनता से यातायात व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने की अपील की गई।