बालू लदा ट्रक पलटने से मूर्धवा-बीजपुर मार्ग पर 6 घंटे बाधित रहा आवागमन
आश्रम मोड़ से रनटोला तक करीब 6 किमी लगा जाम
निर्वाण टाइम्स
म्योरपुर,सोनभद्र(संवाददाता)।म्योरपुर थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर आश्रम मोड़ से करीब दो किमी की दुरी पर जमतिहवा नाला के पास रविवार को रात में करीब 2 बजे एक बालू लदे ट्रक पलट जाने से करीब 6 घंटे तक 6 किमी लंबा भीषड जाम लग गया।जिसकी वजह से दिहाड़ी मजदूर को मायूस होकर वापस घर लौटना पड़ा।मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से बालू लाद कर आ रहा ट्रक आश्रम मोड़ से करीब दो किलोमीटर की दुरी पर जमती हवा नाले के पास पहले से ही ख़राब ट्रक खड़ी होने और मुर्धवा के तरफ से आ रही ट्रक के ओवर टेक करने की वजह से बचने के चक्कर में ट्रक पलट गई।और उसमें लदा बालू पुरे सड़क पर फ़ैल गया।जिसके बाद बीहड जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। आये दिन इस तरह की स्थिति उत्पन्न होना आम बात हो गया है।सुबह से लगा जाम 2 बजे तक नही खुल पाया जिसकी वजह से आश्रम मोड़ से म्योरपुर और दुद्धी मार्ग पर मनबसा तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है।थाना प्रभारी अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रूट को वनवे किया गया हैं जल्द ही रास्ता को बाहाल कर दिया जाएगा।