झंगहा/गोरखपुर।झंगहा थानान्तर्गत नई बाजार पुलिस चौकी के समीप कटहरियां में शुक्रवार को करीब 1.15 बजे गिट्टी लदे ट्रैलर ने मोटरसाइकिल सवारों को पीछे से टक्कर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे व्यक्ति की हालत गम्भीर है।
प्राप्त सूचना के अनुसार कड़जहा बड़का टोला निवासी दयासागर निषाद, संदीप निषाद और दो अन्य बच्चे बाईक से आ रहे थे कि गिट्टी लदे ट्रेलर ने ठोकर मार दिया। दयासागर के नीचे गिरते ही ट्रेलर का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। दया सागर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं संदीप निषाद का पैर टूट गया। दोनो बच्चों को हल्की चोटें आयी हैं। ट्रेलर का ड्राइवर ट्रेलर को लेकर भाग गया। मौके पर पहुँचकर नई बाजार पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।