पीलीभीत
बृहद गौशाला करेली में गाय के गोबर और गोमूत्र से स्वयं सहायता समूह को घरेलू उत्पाद बनाने का दिया गया प्रशिक्षण
सुनील मिश्रा
बिलसंडा। डीएम के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में गठित स्वयं सहायता समूह को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए चलाई गई योजना के अंतर्गत आज करेली की वृहद गौशाला में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को गोबर व गोमूत्र से उत्पादों को निर्मित करने का प्रशिक्षण दिया गया।
बता दें कि डीएम के निर्देश पर करेली गौशाला पहुंचे अरविंद मिश्रा राम अवतार मौर्या ने राधा रानी स्वयं सहायता समूह करेली व ओम स्वयं सहायता समूह सिंधोरा खरगपुर के सदस्यों को गौशाला में एकत्र करके घरेलू उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कई घरेलू उपयोग की वस्तुएं गोबर के द्वारा तैयार करने की विधि बताई । उन्होंने बताया कि समूह के सदस्य इन उत्पादों को तैयार करके बाजार में उचित मूल्य पर बैचकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं । जिससे समूह को भी मजबूती प्रदान होगी। उन्होंने मौके पर ही गोबर से दीया धूपबत्ती गमला सहित कई वस्तुओं का निर्माण कराया और समूह के सदस्यों को कीटनाशक दवाएं खाद जीवामृत सांस की दवाई गठिया की दवाई सहित लगभग 15 उत्पादों को तैयार करने की विधि का प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षण के दौरान एडीओ एसबीआई बीके शर्मा डॉक्टर पीके शुक्ला गौशाला संचालक बेटा राम तिवारी दोनों स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष सचिव व सदस्य सहित अनेकों लोग मौके पर मौजूद रहे।