आजादी के अमृत महोत्सव पर ज्योति इंटर कॉलेज पर फहरा तिरंगा

झंडे को सलामी देने के साथ वीर शहीदो को दी गई श्रधांजलि,

गोरखपुर। ज्योति इन्टर कालेज के प्रांगण में 77 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर कालेज के प्रबंधक अजय प्रकाश यादव ने झण्डा रोहन किया। कॉलेज के छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति करके सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। छात्रा साक्षी दुबे ने प्रभावशाली भाषण देकर सभी बच्चों को उत्साहित किया तो वही एल.के.जी. के बच्चों ने जहां पाव में पायल संगीत पर आकर्षक नृत्य करके तालियों की वाहवाही लूटी।सभी छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।


इस अवसर पर प्रबंधक अजय प्रकाश यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश सेवा के बॉर्डर पर जाने की आवश्यकता नहीं है हम अपने घर पर रहकर भी राष्ट्र सेवा कर सकते हैं।राष्ट्र के संसाधन बिजली पानी को बचाकर भी हम देश सेवा कर सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पुरुखों ने आजादी दिला दी अब हमें अपने राष्ट्र को विश्व का नंबर एक राष्ट्र बनाना है और इसकी जिम्मेदारी इन्ही बच्चों के कंधो पर हैं। प्रधानाचार्य ने इस कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया वही कार्यक्रम का संचालन ‘अष्टभुजा मिश्र’ ने किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अध्यापक/अध्यापिका रश्मि सिंह, संगीता चक्रवर्ती, किरन त्रिपाठी, पुनीता पांडेय,काजल,सोनी मौर्य, करुणा त्रिपाठी,मधु उपाध्याय,अजय यादव, विनीत विश्वकर्मा इम्तियाज हुसैन, प्रभात दुबे,मनीष विश्वकर्मा, उपेंद्र गुप्ता, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।