
वाशिंगटन। भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ को लेकर ट्रम्प ने बड़ा बयान देते हुए चेतावनी दी है कि भविष्य में और भी प्रतिबंध (सेकेंडरी सेंक्शन) लगाए जा सकते हैं। ट्रंप ने भारत को रूस से तेल खरीदने के लिए निशाने पर लिया और कहा कि इस मामले में भारत, चीन के बेहद करीब है।
ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी स्थित ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत में कहा:
> “जैसा कि आप जानते हैं, हमने भारत पर तेल खरीदने के लिए 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। वे दूसरे ऐसे देश हैं जिस पर इतना अधिक टैरिफ लगाया गया है। रूस से तेल खरीदने के मामले में वे चीन के बहुत करीब हैं।”
व्हाइट हाउस में हुई बातचीत, टिम कुक समेत कई दिग्गज रहे मौजूद
ट्रंप की यह टिप्पणी उस समय आई जब एपल के सीईओ टिम कुक, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक की मौजूदगी में व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान एपल ने घोषणा की कि वह आने वाले चार वर्षों में अमेरिका में 600 अरब डॉलर का निवेश करेगी।
टैरिफ हटेगा या नहीं? ट्रंप ने क्या कहा?
जब ट्रंप से पूछा गया कि यदि अमेरिका रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कोई समझौता करता है, तो क्या भारत पर से अतिरिक्त टैरिफ हटाया जाएगा?
इस पर उन्होंने कहा:
> “हम इस पर बाद में फैसला करेंगे, लेकिन अभी वे 50 प्रतिशत टैरिफ देंगे।”
जब उन्हें बताया गया कि चीन सहित अन्य देश भी रूस से तेल खरीद रहे हैं, तो उन्होंने संक्षेप में जवाब दिया “ठीक है।”
भारत को ही क्यों चुना गया? ट्रंप का जवाब
जब सवाल उठाया गया कि अतिरिक्त शुल्क के लिए भारत को ही क्यों निशाना बनाया गया, तो ट्रंप ने कहा: “अभी केवल आठ घंटे ही हुए हैं, देखते हैं आगे क्या होता है… आपको और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। आपको कई और प्रतिबंध देखने को मिलेंगे।”
चीन पर भी कार्रवाई संभव
रूस से तेल खरीदने को लेकर चीन पर भी अधिक शुल्क लगाने की संभावना जताते हुए ट्रंप ने कहा: “ऐसा हो सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम कैसे करते हैं। हम शायद कुछ अन्य देशों के साथ भी ऐसा कर रहे हैं। उनमें से एक चीन हो सकता है।”
🔹 किन देशों पर कितना टैरिफ? देखें पूरी सूची:
देश टैरिफ प्रतिशत
भारत, ब्राजील 50%
लाओस, म्यांमार 40%
थाईलैंड, कंबोडिया 36%
बांग्लादेश 35%
इंडोनेशिया 32%
चीन, श्रीलंका 30%
मलेशिया 25%
वियतनाम, फिलीपींस 20%
पाकिस्तान 19%
तुर्किये, जापान 15%
ब्रिटेन 10%
📌 गुरुवार से लागू हुआ शुरुआती टैरिफ
भारत पर 25 प्रतिशत का शुरुआती टैरिफ गुरुवार से लागू हो चुका है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए लिखा:
> “जिन देशों ने अमेरिका का फायदा उठाया है, उनसे अब अरबों डॉलर अमेरिका में आने लगेंगे।”