करनैलगंज गोण्डा(ब्यूरो)। शनिवार की शाम तहसील इलाके के अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें एक आबकारी विभाग के अधिकारी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
शनिवार की देर शाम मुंडेरवा गांव में एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे बाइकसवार आदर्श प्रताप सिंह (21) पुत्र प्रदीप सिंह लखनऊ रोड स्थित सनराइज गार्डन के सामने गौवंश से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों की टीम उपचार में लग गई। वहीं दूसरी तरफ भंभुआ पुलिस चौकी के आगे भूलियापुर के पास अपनी कार से लखनऊ की तरफ जा रहे आबकारी विभाग के अधिकारी अलंकार सिंह पुत्र आनंद विजय सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी बलरामपुर की कार से ऑटोरिक्शा की भिड़ंत हो गई जिनमें अलंकार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों सहित उनके रिश्तेदार अतुल सिंह सीएचसी करनैलगंज लाये जहां चिकित्सक सौम्या श्रीवास्तव ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।