राइडर बाइक और ऑटो में भिड़ंत, दो युवक गंभीर रूप से घायल बीआरडी रेफर

परतावल/महराजगंज।श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 730 परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बाइक और ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। यह दुर्घटना इमिलिया भट्ठा के समीप दोपहर के समय हुई, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान राजन वर्मा पुत्र कृष्णा वर्मा 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15, महंत अवैद्यनाथ नगर और डिम्पल उर्फ अभिषेक मद्धेशिया पुत्र मंटू मद्धेशिया उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 11 स्वतंत्रता सेनानी नगर, परतावल के रूप में हुई है। दोनों युवक बाइक से परतावल की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एक ऑटो से टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल सीएचसी परतावल पहुँचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद नगर में सन्नाटा छा गया है लगातार सड़क दुर्घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय बना हुआ है।