पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, रोड शो के दौरान काफिले के नजदीक पहुंचा अज्ञात शख्स

नई दिल्ली।कर्नाटक में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। बता दें कि पीएम मोदी कर्नाटक के दावणगेरे में रोड शो कर रहे थे, जिस दौरान एक अनजान शख्स उनके काफिले के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहा था। अनजान शख्स ने पीएम मोदी के पास जाने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षा बलों ने उन्हें काफिले से दूर कर दिया। बाद में उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया गया।इससे पहले, पीएम मोदी ने व्हाइटफील्ड (कादुगोड़ी) से कृष्णराजपुरा तक 13.71 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया। 4,249 करोड़ रुपये की लागत से से बनी इस लाइन पर 12 मेट्रो स्टेशन हैं। उन्होंने नव-उद्घाटित मेट्रो लाइन पर सवारी भी की और अपनी यात्रा के दौरान मेट्रो के कर्मचारियों व श्रमिकों समेत विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ बातचीत की।इससे पहले पीएम मोदी ने श्री मधुसूदन साईं चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान के उद्घाटन के दौरान कहा कि सबके प्रयास से भारत विकसित हो रहा है। सबकी भागीदारी से देश आगे बढ़ रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि चिक्काबल्लापुर की भूमि ने लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदान करके मानवता की सेवा के मिशन को पोषित किया है। ये उपलब्धियां अद्भुत रही हैं। साथ ही आज यहां जिस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जा रहा है, वह इस महान मिशन को और मजबूत करेगा।