Uttar Pradesh

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री टेनी ने हरी झंडी दिखाकर मैलानी-शाहगढ़ के बीच ट्रेन को किया रवाना

लखनऊ(निर्वाण टाइम्स)।लखीमपुर खीरी में दिवाली से पहले लोगों को सौगात मिली है। बृहस्पतिवार से मैलानी-शाहगढ़ इलेक्ट्रिक ट्रेन की शुरुआत हो गई। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने दोपहर 12.20 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शाहगढ़ के लिए रवाना किया। मैलानी-पीलीभीत रेलखंड के आमान परिवर्तन को लिए गए मेगा ब्लॉक के पांच साल बाद क्षेत्रवासियों को दोबारा मैलानी से शाहगढ़ तक ट्रेन की सौगात मिली है। मैलानी से पहले दिन 75 यात्री इस ट्रेन में सवार हुए।रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने मैलानी-पीलीभीत रेल खंड के आमान परिवर्तन के लिए 30 मई 2018 को मेगा ब्लॉक लिया था। वन विभाग की आपत्ति के चलते काम में देरी हुई। रेलवे के मुताबिक, लखनऊ से मैलानी आने वाली ट्रेन नंबर 05086 का विस्तार करके विशेष गाड़ी संख्या 05030 बनाकर दोपहर सवा बारह बजे मैलानी से शाहगढ़ तक चलाया जाएगा। मैलानी जंक्शन पर केंद्रीय राज्यमंत्री टेनी ने इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर नव आमान परिवर्तित मैलानी-शाहगढ़ खंड रूट पर इसका शुभारंभ किया। यह ट्रेन मैलानी से चलकर 1:55 बजे शाहगढ़ पहुंचेगी। वापसी में शाहगढ़ से 5:10 बजे चलकर 6:40 बजे मैलानी पहुंचेगी।

मैलानी से पीलीभीत-बरेली के लिए करना होगा इंतजार
बृहस्पतिवार को मैलानी से शाहगढ़ के बीच ट्रेन का संचालन शुरू हो गया, लेकिन मैलानी से सीधे पीलीभीत और बरेली जाने के लिए क्षेत्रवासियों को अभी और इंतजार करना होगा। संदेई हाल्ट से माला के बीच पड़ने वाले पीलीभीत टाइगर रिजर्व जंगल में वन विभाग आए दिन कोई न कोई अड़ंगा लगाता रहता है। हालांकि वन विभाग से एनओसी मिल गई है और एनईआर जीएम ने दिसंबर तक हर हाल में काम पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दे रखे हैं। बावजूद इसके सीधे पीलीभीत तक रेल यातायात मार्च से पहले शुरू होने की उम्मीद कम ही है।

पहले 10, अब कम से कम 30 रुपये है किराया
आमान परिवर्तन से पहले रेलवे का कम से कम किराया पहले मात्र 10 रुपये था। आमान परिवर्तन के बाद रेल संचालन शुरू होने पर अब आमजन को पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। मैलानी से अगला स्टेशन अकेला हंसपुर है। पहले यहां का किराया 10 रुपये था, जो अब बढ़कर 30 रुपये हो गया है। रेलवे की ओर से जारी किराया सूची के मुताबिक मैलानी से शाहगढ़ तक सभी स्टेशनों का किराया 30 रुपये होगा। मैलानी से 44 किमी दूर शाहगढ़ का किराया भी 30 रुपये ही होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!