लखनऊ।शासन ने बुधवार सुबह 8 आइएएस अधिकारियों के उपरांत बुधवार देर रात 15 आइपीएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है। डीजीपी मुख्यालय ने तबादला सूची जारी की है। पुलिस विभाग में जल्द अन्य आइपीएस अधिकारियों का स्थानान्तरण भी हो सकता है।
इन 15 आइपीएस अफसरों का हुआ तबादला
पूनम श्रीवास्तव को आइजी/डीआइजी, डा.भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद से आइजी, पीटीएस मेरठ भेजा गया है।
बाबूराम को डीआइजी, अपराध अनुसंधान विभाग लखनऊ से डीआइजी, डा.भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में तैनाती दी गई है।
नित्यानन्द राय एसपी, अभिसूचना मुख्यालय को एसपी (विधि प्रकोष्ठ) डीजीपी मुख्यालय में तैनात किया गया है।
मु.नेजाम हसन एसपी, रूल्स एंड मैनुअल को एसपी, पीटीएस मेरठ बनाया गया है।
चन्द्रकान्त मीना एएसपी बरेली को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट बनाकर भेजा गया है।
सूरज कुमार राय एएसपी, ग्रामीण सहारनपुर को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त आगरा कमिश्नरेट बनाया गया है।
अभिषेक भारती एएसपी, ग्रामीण गाजीपुर को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट बनाकर भेजा गया है।
मृगांक शेखर पाठक सहायक पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट बनाया गया है।
शक्ति मोहन अवस्थी सहायक पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट बनाकर नवीन तैनाती दी गई है।
सागर जैन एएसपी मुरादाबाद को एएसपी ग्रामीण सहारनपुर बनाकर भेजा गया है।
सत्यनारायण प्रजापति सहायक पुलिस उपायुक्त आगरा कमिश्नरेट को एएसपी मुजफ्फरनगर बनाकर भेजा गया है।
विवेक चन्द्र यादव एएसपी मेरठ को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट बनाकर भेजा गया है।
प्रीति यादव एएसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में नवीन तैनाती दी गई है।
सरावानन टी सहायक पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट बनाकर भेजा गया है।
शशांक सिंह – सहायक पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट में नवीन तैनाती मिली है।
बरेली में एसपी/सीओ तृतीय की जिम्मेदारी देख रहे आइपीएस चंद्रकांत मीना को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त की नई जिम्मेदारी दी गई है। कुछ दिनों पहले ही उन्हें एसपी रैंक मिली है। इसी के बाद से उनके स्थानांतरण के कयास लगाए जा रहे थे। बुधवार देर रात उस पर मुहर भी लग गई। कम समय के कार्यकाल में चंद्रकांत मीना ने भूमाफिया पर कार्रवाई की। उनके नेतृत्व में एलायंस बिल्डर के विरुद्ध कार्रवाई हुई। एलायंस बिल्डर्स के निदेशकों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद 35.11 करोड़ की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी की गई। गो तस्करों पर शिकंजा कसा। इसके साथ ही हाल ही में बिथरी चैनपुर के पदारथपुर में हत्या के प्रकरण का सफल अनावरण हुआ।