LOCAL NEWS
UPTET उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की डेट जारी
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले में करीब 35,500 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। पंजीकृत अभ्यर्थियों केे लिए परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने विद्यालयों से आधारभूत सूचनाएं मांगी हैं।
यूपीटेट 2017 का आयोजन 15 अक्टूबर को होगा। जिले में करीब 35,500 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें जूनियर के लिए करीब 26,000 और प्राइमरी के लिए लगभग 9,500 अभ्यर्थी हैं। इन सभी के लिए परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।