Rampur
उर्स ए शाह शराफत अली मियां अक़ीदत और एहतराम के साथ मनाया गया
रामपुर(मुजाहिद खान):हज़रत शाह सकलैन अकेडमी की जानिब से रामपुर शहर में बेशुमार घरों व मोहल्लों में 53 वें उर्स ए शाह शराफ़त अली मियां रहमतुल्लाह अलेह मनाया गया।इस साल कोविड 19 महामारी को देखते हुए हज़रत शाह शराफत अली मियां का उर्स बेहद सादगी से सरकार की गाइडलाइन लाइन के मुताबिक मनाया गया,इस लिए खानकाह शाह शराफत मियां की तरफ़ से जायरीन को उर्स में न आने की अपील की गई थी।उर्स के सभी प्रोग्राम सुकूनओ सादगी से चन्द लोगों की मौजूदगी में अंजाम दिए गए।
उर्स शरीफ 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक मनाया गया।
कुल शरीफ की रस्म बतारीख 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे अदा की गई।
इसके साथ ही उर्स का लाइव प्रसारण यूट्यूब के आई सकलैनी पर किया गया जिसके ज़रिए देश विदेशो में अकीदतमंदों ने ऑनलाइन प्रोग्राम देखा। रामपुर में बेशुमार घरों पर लाइव प्रसारण के ज़रिए कुल शरीफ की फातिहा कराई और इसके बाद लंगर भी बांटा गया।
इस मौके पर सईद सकलैनी,नावेद सकलैनी,नासिर सकलैनी,फरीद सकलैनी,नफीस सकलैनी,जुनैद सकलैनी,अफसर सकलैनी,आले नबी सकलैनी आदि मौजूद रहे।