वैश्य पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ की कमेटियां हर जिले में होंगी तैयार: कृष्ण चंद्र गुप्ता
गोरखपुर। वैश्य पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ की एक बैठक जनपद गोरखपुर के नंदा नगर के समीप स्थित गायत्री नगर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता वैश्य पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण चंद गुप्ता ने की ।
बैठक में सभी रिटायर फौजी वैश्य बंधु एकत्रित थे जिन्होंने आज वैश्य परिवार के दीन हीन दशा को देखते हुए एक स्वर में कहा कि आज तक हम लोगों ने सीमा पर देश की सेवा और रक्षा की है अब हम वैश्य परिवार के लोगों की सेवा और रक्षा करेंगे क्योंकि कहीं ना कहीं देखने को मिलता है कि वैश्य परिवार का सैनिक ड्यूटी पर हो या रिटायरमेंट के बाद समाज में उसको वह इज्जत और सम्मान नहीं मिलता जो दूसरों को मिलता है । आज हमारा समाज काफी पिछड़ा हुआ है और अब आने वाली पीढ़ियों को आगे सम्मानजनक जिंदगी जीने के लिए हम सभी लोगों को आज से ही मेहनत करनी होगी ।
बैठक में वैश्य पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एके जायसवाल ,राष्ट्रीय महासचिव रवि गुप्ता ,प्रदेश महासचिव घनश्याम गुप्ता ,सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जगत प्रसाद गुप्ता ,सुरेंद्र गुप्ता ,शंभू प्रसाद गुप्ता ,सुरेंद्र गुप्ता ,शिव शंकर गुप्ता ,फेकू गुप्ता, नवीन प्रसाद, सुभाष चंद्र गुप्ता, पहलाद गुप्ता, डॉ डीके गुप्ता ,अशोक गुप्ता ,एसपी गुप्ता, विमलेश गुप्ता आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।