Sultanpur
मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में वीडीओ की खुली पोल
प्रधानमंत्री आवास योजना में जांच के दौरान 14 में से 11 लोग पाये गए अपात्र
सुल्तानपुर(निसार अहमद)।मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में ग्राम विकास अधिकारी की पोल खुल गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों को आवास दिए गए थे।उनमें से निरीक्षण के दौरान 14 में से 11 मौके पर अपात्र पाए गए।फिलहाल सीडीओ ने अपात्रों का आवास कैंसिल कर ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिया है।और अपात्रों के खाते में भेजी गई धनराशि की रिकवरी के लिए आदेशित किया है।मामला धनपतगंज ब्लॉक के पिपरी साई नाथपुर गांव का।पूर्व प्रधान ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप सिंह ने 87 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का आवंटन किया था। जिनमें 60 अनुसूचित जाति और 27 सामान्य लोगों को आवास दिया गया था। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान रेनू सरोज और ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप सिंह ने मिलीभगत करके अपात्रों को आवास आवंटित कर दिए हैं।जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स और खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार सिंह इसकी जांच करने गांव पहुंचे और 14 लोगों का स्थलीय सत्यापन किया। हैरानी की बात तो यह रही इन 14 में से 11 लाभार्थी अपात्र पाए गए जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने इन अपात्रों का आवास रद्द कर ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए।सीडीओ के निरीक्षण से ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों में हड़कंप मचा हुआ।