आयकर दाता पीएम किसान का नहीं पाएंगे लाभ: तहसीलदार
जयसिंहपुर (सुल्तानपुर)।तीन दिन पूर्व से शासन के निर्देश पर चल रहे पीएम किसान योजना के अंतर्गत पा रहे लाभार्थियों के भूमि का सत्यापन के दौरान गुरुवार को रिकार्ड का सत्यापन करने के दौरान तहसीलदार हृदय नारायण तिवारी ने मौजूद राजस्व कर्मी व राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया कि खाता संख्या, खसरा नम्बर,मवके पर जमीन का छेत् फल व मृतक किसान की जांच कर भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड कर परदृषिता से निष्पादित करें, नायब तहसीलदार संध्या यादव ने कहा कि निष्पक्ष व बिंदुवार पीएम किसान के रिकॉर्ड को कर्मचारी सत्यापन करें जिससे अपात्र लोग सरकार की योजनाओं का लाभ न पा सके, सरकार द्वारा चलाई जा रही है योजना मात्र वा गरीबों के लिए बनाई गई है जिससे पात्र लोग समय से पीएम किसान योजना का लाभ पा सके। इस मौके पर सहायक विकास कृषि अधिकारी दुर्गेश वर्मा दुर्गेश वर्मा कानूनगो विनोद कुमार तिवारी लेखपाल संघ के अध्यक्ष प्रेम नारायण मिश्र सुरेंद्र शुक्ला खंड तकनीकी प्रबंधक कृषि सहायक तकनीकी अधिकारी हरिभवन ओझा सहायक तकनीकी प्रबंधक राज नारायण तिवारी से समेत राजस्व कर्मी व मुंशी कैलाश दुबे अधिकारी मौजूद रहे।