खजूर का पेड़ जबरन काटने पर पीड़िता ने की शिकायत

निर्वाण टाइम्स
लहरपुर सीतापुर(अ.संवाद)। कोतवाली इलाके तालगांव के अंतर्गत ग्राम काजी सराय निवासिनी नसरीन पत्नी स्वर्गीय इरफान ने कोतवाली प्रभारी तालगांव को लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरी आम की बाग गांव की पश्चिम की ओर है। बाग की खाई बंधी है खाई के ऊपर आम सहित विभिन्न प्रकार के पेड़ लगे हुए हैं जिनको गांव के ही उमेश उर्फ कल्लू पुत्र लालजी अपनी दबंगई के बल पर मंगलवार 24 मई को खाई पर लगे खजूर के पेड़ को जबरन काटकर अपने घर लेकर चले गए। जिसकी जानकारी होने पर जब पीड़िता नसरीन ने उमेश से इसका विरोध किया तो अमन, अन्नू पुत्रगण राजेश, दीपू, राजेश, राजकुमार पुत्रगण लालजी ने अपनी दबंगई के बल पर गालियां देना शुरू कर दिया तथा मारने पीटने का प्रयास किया तथा धमकी देते हुए कहा कि अभी एक खजूर का पेड़ काटा है पूरी बाग साफ करवा देंगे जो करना है कर लो। नसरीन ने बताया कि उक्त लोग दबंग किस्म के हैं। पीड़िता नसरीन ने कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।