भाजपा को प्रचंड जीत मिलने पर बजे ढोल नगाडे

मिठाई वांटकर किया खुशी का इजहार,जश्न में डूबे भाजपाई
पूरनपुर(सीपी सक्सेना)।जिले के अलावा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत होने पर भाजपाइयों ने ढोल नगाड़ों के साथ गुलाल उड़ाते हुए जश्न मनाया।योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।एक दूसरे को मिठाई खिलाकर वधाई दी।
उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे में प्रदेश को भाजपा में प्रचंड बहुमत मिला।जिले की पूरनपुर से वावूराम पासवान,बीसलपुर से विवेक वर्मा पीलीभीत से संजय सिंह गंगवार,वरखेडा से स्वामी प्रवक्तानंद की जीत की सूचना मिलते ही भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई।नगर से लेकर देहात क्षेत्र के घुंघचाई,दिलावरपुर, गुलडिया भूपसिंह,माधौटांडा,कलीनगर सहित कई गांवो में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ रंग गुलाल उडाते हुए जमकर जश्न मनाया।योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को जीत की बधाई दी।इस दौरान यहां पर मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र प्रताप सिंह ध्रुव, रामनिवास शर्मा,सीपी सक्सेना,संजीव त्रिवेदी,सुनील त्रिवेदी,प्रेमपाल,विजयपाल,महेंद्र कुमार,हरीश कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
——–