पति आकाश को मौत के लिए उकसाने वाली पत्नी गिरफ्तार

झंगहा पुलिस ने भेजा जेल
झंगहा/गोरखपुर। डीहघाट गांव निवासी आकाश की पत्नी कविता को झंगहा पुलिस ने रविवार को बड़हलगंज बाईपास तिराहा से गिरफतार कर जेल भेजा है। पत्नी के उकसाने पर पति आकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। आकाश के पिता ओम प्रकाश की तहरीर पर झंगहा पुलिस ने कविता तथा उसके भाई के खिलाफ 30 जुलाई को मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी। आकाश की शादी बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खजुरी पांडेय गांव निवासी मोतीलाल की पुत्री कविता से अप्रैल 2024 में हुई थी। 11 जुलाई 2025 को कविता ने ससुरालियों पर दहेज में एक लाख रूपए और बुलेट की मांग का आरोप लगाते हुए झंगहा थाने में केस दर्ज कराया था। कविता ने आरोप लगाया था कि सात जुलाई को उसके पति आकाश, ससुर ओम प्रकाश, सास ललिता, रिस्ते की सास रीता देवी, चचिया ससुर कमलेश और तीन ननदों ने मिलकर उसे गाली देते हुए मारा पीटा और कमरे में बंद कर दिया। केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी। इसी बीच बुधवार को सुबह आकाश का शव फंदे से लटका मिला। स्वजन बरही चौकी पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाने लगे। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करने के लिए पुलिस गौरी घाट पक्का पुल पहुंची। वहां पर उसकी बुआ रीता देवी भी मौजूद थीं। इसकी जानकारी गांव वालों को हुई तो ट्रैक्टर ट्राली पर दर्जनों महिला और पुरूष गौरी घाट पर पहुंच गए और चिता से शव को उठा ले गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने रोकना चाहा तो वे मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए शव को घर लेकर चले गए। शव को घर लेकर पहुंचते ही स्वजन और ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए चौकी प्रभारी बरही दीपक गुप्ता को बर्खास्त करने तथा उनके विरूद्ध प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। पूरी रात मान मनौव्वल करने के बाद चौकी प्रभारी बरही दीपक गुप्ता को निलंबन तथा पत्नी कविता और उसके भाई पर केस दर्ज होने के बाद गुरूवार को भोर में गौरी घाट पक्का पुल के पास शव का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस पत्नी कविता तथा भाई पर बीएनएस की धारा 108 के तहत केस दर्ज कर तलाश कर रही थी।