पीलीभीत (ब्यूरो) ।युवा पत्रकार रचित मिश्रा अपने मित्र की शादी के कार्ड वितरित करा कर घर वापस लौट रहे थे। अचानक उनकी कार रोड के किनारे खंबे से टकरा गई। सिर में चोट लगने से डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि युवा पत्रकार रचित मिश्रा अपने मित्र की शादी के कार्ड वितरित कराने के लिए दोस्तों के साथ शहर में ही गए थे। शाम के समय कार्ड वितरित करा कर वह अपने मित्रों को उनके घर छोड़कर अपने घर वापस आ रहे थे। नक्टा दाना चौराहा पीलीभीत पर अचानक उनकी कार एक खंभे से टकरा गई जिससे उनके सिर में चोट आई।अपने एक्सीडेंट होने की सूचना उन्होंने अपने भाई रोहित मिश्रा को खुद ही फोन के द्वारा दी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल से दवाई लेकर रात्रि में वह अपने घर वापस आ गए रचित की तबीयत बिल्कुल ठीक थी घर पर पहुंचकर परिवार के लोगों से बात करते रहे और फिर सो गए।सुबह जब परिवार के लोगों ने उन्हें अचेत अवस्था में देखा तो परिवार के लोग दोबारा उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
*3 वर्ष की बेटी और पत्नी को छोड़ कर चले गए रचित*
पीलीभीत।युवा पत्रकार रचित मिश्रा होनहार थे । भाईयो में सबसे छोटे होने के कारण परिवार में सभी के लाडले थे ।समय का ऐसा चक्र चला कि छोटी सी उमर में उन्होंने पूरा संसार छोड़ दिया। अपने पीछे पत्नी और 3 साल की बेटी को छोड़ कर चले गए हैं। उनके निधन पर उनके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। पत्नी को रो-रो कर बेहोश हो जाती है। पता नहीं ईश्वर की क्या मर्जी थी उनके हंसते खेलते परिवार को किसकी नजर लग गई कि छोटी सी बच्ची के सिर से पिता का साया छिन गया और पत्नी से उसका पति । जिसने भी इस खबर को सुना वह स्तंभ सा रह गया। रचित की मृत्यु से पुरा नगर शौक ग्रस्त है।