विद्युत विच्छेदन से नाराज युवक ने एसएसओ को धमकाया

झंगहा/गोरखपुर।मोतीराम अड्डा हेड बिजली उपकेंद्र अमहिया पर मंगलवार को सांय करीब सात बजे अमहिया गांव के एक मनबढ़ युवक द्वारा उपकेंद्र के एक कर्मचारी के ऊपर असलहा दिखाकर जान माल की धमकी दिया है।कर्मचारी की सूचना पर झंगहा पुलिस ने बदमाश युवक को उपकेंद्र से ही हिरासत में ले लिया है। कुछ दिन पूर्व बिजिलेंस विभाग की टीम ने उक्त युवक के घर छापेमारी कर बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया था। इसी बात पर नाराज़ युवक ने मंगलवार को बिजली उपकेंद्र अमहिया पर पहुंच गया और वहां उपस्थित एक कर्मचारी को असलहा दिखाकर जान माल की धमकी देने लगा।