
झंगहा/गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के रानापार गांव निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र भारती ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लीl आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आत्महत्या किए जाने से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची झंगहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि टीन शेड के कमरे में पत्नी और बच्चों के साथ धर्मेंद्र सोया था। अज्ञात कारणों से धर्मेंद्र ने टीनशेड के पाइप में दुपट्टे से लटक गया। मंगलवार को सुबह पत्नी सोकर जागी तो घटना की जानकारी परिजनों को दिया। धर्मेंद्र परदेस में रहकर मजदूरी करता था। करीब 7 दिन पहले ही वह घर आया था। मृतक धर्मेन्द्र के दो बेटे 10 वर्षीय शिवम् 6 वर्षीय सत्यम हैं l