ट्रेन से कटकर युवक की मौत

पिपराइच/गोरखपुर।आज अपराह्न लगभग चार बजे उपनगर निवासी एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार कस्वे के वार्ड नंबर ग्यारह निवासी स्व.हीरा का छत्तीस वर्षीय पुत्र गोपी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
मामले की जानकारी पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।मृतक की दो पत्नियों से पांच बच्चे थे लेकिन दोनों पत्नियां बारी मृतक को छोड़कर अपने प्रेमियों से शादी कर ली।
मृतक वर्तमान में स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम उसका मे अपने बहन के वंहा रहकर मजदूरी आदि करता था। मृतक ने आत्महत्या किया अथवा दुर्घटना हुई कोई कारण अभी स्पष्ट नहीं है।