उत्तर प्रदेश सीएम ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विकास को मिलेगी रफ्तार

उत्तर प्रदेश सीएम ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विकास को मिलेगी रफ्तार
निर्वाण टाइम्स संवाददाता (राघवेन्द्र दास) सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की घोषणा के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी। इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से विकास की अपार सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि वह हृदय से कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय कैबिनेट के आभारी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन वर्ष के अंदर दो नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पश्चिम में जेवर और पूर्व में भगवान बुद्ध की स्थली कुशीनगर में एयरपोर्ट की स्वीकृति मिलना प्रदेशवासियों के लिए प्रसन्नता है।