किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियूके जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौपा ज्ञापन,
किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू
के जिलाध्यक्ष ने डीएम को सौपा ज्ञापन।
कुशीनगर जनपद (धनंजय पांडेय) कुशीनगर बताते चले कि अपने चार सूत्रीय माँगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए ये माँग किये है कि जनपद के कप्तानगंज तहसील अंतर्गत ग्रामसभा लालाछपरा के लक्ष्मीगंज बाजार (डगरा) पर एक पशु चिकित्सालय है जिसका मकान काफी दिनों से जर्जर होकर गिरने लगा है| इस पशु चिकित्सालय के मकान को पुन: बनवाकर यहां पर पशु चिकित्सालय तत्काल शुरू कराया जो जनहित में होगा| जनपद के कप्तानगंज तहसील अंतर्गत ग्राम सभा तरकुलवां, लालाछपरा और देवरियाबाबू में जितने भी सरकारी प्राईमरी/मिडिल स्कूल है सभी स्कूल के प्रांगण में जलजमाव हो रहा है बार बार स्कूलों के प्रांगण में मिट्टी डालने की माँग करने के बाद भी खण्ड विकास अधिकारी, रामकोला द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है जो एक गंभीर मामला है| हमारा यूनियन आपसे माँग करता है कि उपरोक्त ग्रामसभा के सभी सरकारी स्कूलों के प्रांगण में मिट्टी डलवाया जाय जो जनहित में होगा| एन०एच० 730 कप्तानगंज से पडरौना जाने वाली सडक से लक्ष्मीगंज पुलिस चौकी से थोडा आगे तक सड़क पर काफी गढ्ढा हो गया है और बरसात के मौसम में उसमे पानी भर जाने के वजह से राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रहा है और साथ साथ दुर्घटना होते होते बच रहा है जबकि योगी सरकार का दावा है कि सूबे की सभी सड़कें गढ्ढामुक्त होगी| हमारे यूनियन द्वारा माँग किया जा रहा है कि जबतक इस सड़क का निर्माण नही होता है तबतक पूरी सड़क जो गढ्ढा में तबदील हो गया है उसमें ईट का टुकड़ा डलवाया जाय ताकि राहगीरों को आने जाने में कोई दिक्कत न हो और साथ ही साथ दुर्घटना का बचाव भी हो सके| जनपद के कुछ किसानों को प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा उनके खाते में नही आ रहा है जिसका मुख्य कारण है उन किसानों के आधार कार्ड नम्बर का फीडिंग गलत होना| हमारा यूनियन माँग करता है कि किसानों के आधार कार्ड नम्बर का फीडिंग ठीक से कराया जाय ताकि प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों को समय से मिल सके| अन्त में जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि यदि उपरोक्त माँगों के ऊपर तत्काल कोई निर्णय ठोस नही लिया जाता है तो हमारा यूनियन सड़क पर आने के लिये बाध्य होंगे जिसका पूरा श्रेय शासन प्रशासन को जायेगा| इस मौके पर यूनियन के जिला सचिव चेतई प्रसाद मौजूद रहे।