Hardoi
कोरोना जांच के लिए हरदोई जिला अस्पताल को मिली ट्रूनेट मशीन
हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । तत्काल कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल को ट्रू नेट मशीन मिल गई है। यह जिले वासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस मशीन के द्वारा एक बार में दो सैंपल लगाए जा सकते हैं।तथा उनकी जांच रिपोर्ट मात्र 02 घंटे में मिल जाती है। यह मशीन अब जिला अस्पताल में भर्ती सर्जिकल रोगियों के लिए वरदान साबित होगी।
पैथोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक गुप्ता, ने बताया कि जिला अस्पताल के उन भर्ती रोगियों की अब तत्काल जांच हो सकेगी जिनका ऑपरेशन आवश्यक होगा। पहले सर्जरी से पूर्व कोरोना की जांच कराने में तीन-चार दिन का समय बर्बाद हो जाता था, जिससे रोगी की जिंदगी दांव पर लग जाती थी, पर अब इस ट्रूनेट मशीन के आने के बाद सर्जिकल मरीजों की तत्काल कोरोना जांच हो सकेगी। मशीन के आने से जिला अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों की जांच तुरंत होने में सहायता मिलेगी।