गोरखपुर महोत्सव 2020 में गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन करेंगे काव्यपाठ,
![](https://nirvantimes.com/wp-content/uploads/2021/06/images-2021-06-14T124150.632.jpeg)
गोरखपुर महोत्सव 2020 में गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन करेंगे काव्यपाठ।
लोकेशन– गोरखपुर
गोरखपुर। गोरखपुरमहोत्सव में होने वाली प्रस्तुतियां लोगों को खूब लुभाएंगी। इस बार बॉलीवुड गायकों की भी धूम मचाने के लिए सोनू निगम, अलका याग्निक, अनुराधा पौडवाल, राजू श्रीवास्तव सहित कई कलाकार मंच की शोभा बढ़ाएंगे।11 से 13 जनवरी तक चलने वाले गोरखपुर महोत्सव में 11 जनवरी को गोरखपुर के संसाद और मेगा स्टार रवि किशन एक अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं वो गोरखपुर की जनता के समक्ष काव्यपाठ प्रस्तुत करने वाले हैं रवि किशन ने इस बार लोकल कलाकारों को मंच देने के लिए मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त किया है
विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के अलावा दिव्यांगजनो के लिए कार्यक्रम के साथ स्वक्षता का कार्यक्रम होगा तो पर्यटन मंत्री उद्घाटन तो CM समापन करेंगे,बाहरी कलाकारों के साथ स्थानिए कलाकारों को तरजीह दी जाएगी।सोनू निगम,अलका याग्निक, अनुराधा पौडवाल, राजू श्रीवास्तव, भरत शर्मा व्यास जैसे नामी कलाकार भी अपनी प्रस्तुति करेंगे
वही इस महोत्सव में आ रहे कलाकारों का बाबा गोरखनाथ की धरती पर आने वाले सभी कलाकारों को सांसद रवि किशन ने बधाई दी है और प्रसन्नता जताई है