Jaunpur
जौनपुर : 11 कुंतल भूसा गोशाला में देना लक्ष्य
संवाददाता : आलोक उपाध्याय
जंघई/जौनपुर :- कोरोना जैसी महामारी में इंसानों के साथ साथ जानवरो का भी बुरा हाल है ,ऐसे में किसानों की मदत से अरुण कुमार सिंह ने विभिन्न गौशालाओ में 11 कुंतल भूसा एकत्रित करके गोशाला में देने का प्रबंध कर रहे है । अरुण बताते है कि उनके पास भूसा बनाने की मशीन है और जिसका भूसा बनाते है उससे निवेदन करके के 2 कुंतल 3 कुंतल मांगकर इकट्ठा कर रहे है ,इकट्ठा होने पर वे इस भूसे को गोशाला में दान कर देंगे ।अरुण क्षेत्र में कई असहायों को गेहूं आदि देकर मदत भी की है ।