जौनपुर : A श्रेणी के जंघई जक्शन पर पसरा सन्नाटा, गंदगी का अंबार
संवाददाता : आलोक उपाध्याय
जंघई/जौनपुर। जंघई जक्शन रेलवे स्टेशन पर जहाँ लाकड़ाउन से पहले यात्रियों के आवागमन से गुलजार रहता था,वहाँ अब पसरे सन्नाटे ने अपनी जगह बना ली है।जबकि इस जक्शन से प्रयागराज हाईकोर्ट एवं जौनपुर कचहरी जाने के लिए ट्रेन एक सुगम साधन था ।यहाँ पर प्रतापगढ़,प्रयागराज,वाराणसी,जौनपुर की गाड़ियों का संगम होता था।यहाँ से हजारों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते थे।
दर्जनों रेलगाड़ियों का संचालन होता था,लेकिन कोरोना जैसी महामारी के चलते स्टेशन वीरान हो गया है।यहाँ आरपीएफ ,जीआरपी एवं रेलवे के कुछ कर्मचारी ही नजर आते है ।कुछ मालगाड़ियां यहाँ पसरे सन्नाटे को चीरती हुई गुजरती है।23 मार्च के बाद यहाँ से कोई यात्री ट्रेन नही गुजरी न कोई पकड़ने आया ।
स्टेशन पर कार्यालयों में ताला लगा है ।स्टेशन के सुंदरीकरण का कार्य भी लाकड़ाउन की भेंट चढ़ गया है ।यात्रियों से भरा रहने वाले स्टेशन पर गंदगी अपना पैर पसारती जा रही है।
जंघई जक्शन से कई लोगो का रोजगार चलता था गाड़ी ,बस स्टैंड,दुकान सब बंद हो गया है जिससे स्थानीय लोगो रोजी रोटी का संकट आ गया है।