Jaunpur
जौनपुर : उपजिलाधिकारी ने आलोक गुप्त सहित नामित सभासदों को दिलाई शपथ
सतहरिया/जौनपुर (विक्की गुप्ता) । पूर्व पालिका अध्यक्ष मेवालाल साहू के सत्संग भवन मे आयोजित एक समारोह मे शासन द्वारा नामित पाचों सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह कराया गया।
उपजिलाधिकारी मछलीशहर अमिताभ यादव ने नामित सभासद नीलम जायसवाल,हरिओम केशरी,आलोक गुप्ता पिन्टू,संतोष मिश्रा,राज बहादुर चौरसिया को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।इस मौके पर पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी,चेयरमैन शिव गोविन्द साहू,भाजपा नेता सत्येन्द्र सिंह फन्टू ने सभी नामित सभासदों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि इन पांच सभासदों के नामित होने से नगर के विकास को और गति मिलेगी।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी,ब्यापार मन्डल अध्यक्ष आलोक गुप्ता,उमाशंकर गुप्ता, महेन्द्र विजय शुक्ला,विश्वनाथ जायसवाल,रंजीत , जायसवाल,गणेश गुप्ता,एजाज अहमद , सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।