जौनपुर : क्वॉरेंटाइन हुए लोग पेश कर रहे मिसाल
विशेष संवाददाता : देवेश मिश्रा (सत्यम)
सिंगरामऊ/जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नाभीपुर गांव में बाहर से आए गाव के ग्यारह परदेसियों को ग्रामीणो ने गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया है। सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन हुए लगभग 10 दिन पूरे हो गए हैं यह सभी लोग मुंबई से आए है। यह लोग अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर प्राथमिक विद्यालय की सौंदर्यता को निखारने में लगे है। मुंबई से आए कुलभूषण,अजय, रत्नेश, विमल विकास ,अवधेश बताया कि हम सभी यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोजाना परिषद की झाड़ू पोछा साफ-सफाई व वृक्ष की रोजाना सेवा करना वृक्षों में पानी देते है। ग्राम प्रधान बेचन राम बताते हैं कि गांव वालों की सोच से ही यह संभव हो पाया। गांव निवासी राम अनुज मिश्रा, रामजन्म यादव ने बताया कि इस पहल से आस-पास के गांव में बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों के लिए एक उदाहरण है । सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग हो चुकी है सब स्वस्थ हैं क्वॉरेंटाइन समय पूरा होने के बाद ही ये लोग अपने घर जायेंगे।