Jaunpur
जौनपुर : दबंगों ने पुलिस का मोबाइल छीना, जवान हुआ बेबस
संवाददाता : जे पी यादव
मड़ियाहूं/जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के भदरांव में जमीनी विवाद सुलझाने गयी बरसठी पुलिस पर हुआ हमला,दबंगो ने पुलिस का मोबाइल और रुमाल छीना ।सूचना पर थानाप्रभारी मुन्नाराम धुसिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला और दबंगो को गिरफ्तार कर थाने ले आये।भदरांव के पन्ना लाल और शिवधारी सरोज के बीच बंजर जमीन को कब्जा करने को लेकर विवाद हुआ था।उसी को सुलझाने बरसठी पुलिस गयी थी।