जौनपुर : ब्लड कैंसर पीड़िता की सरकार से गुहार….साहब हमें बचा लो
ब्यूरो रिपोर्ट : हिमान्शु श्रीवास्तव
जौनपुर/खुटहन :- खुटहन क्षेत्र के डिहियां हैदरपुर निवासी कैंसर पीड़िता नीता देवी विगत आठ वर्ष पूर्व से ब्लड कैंसर से ग्रसित है जिनका उपचार दिल्ली के एम्स अस्पताल (राजरानी ओ.पी.डी.) से चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के एम्स अस्पताल द्वारा लिखित दवा को मरीज द्वारा फैक्स के माध्यम से मुम्बई भेजा जाता है। पुनः मुम्बई से दवा दिल्ली भेज कर मरीज को उपलब्ध कराई जाती है।
डॉक्टर द्वारा दवा एक बार में चार महीने के लिए दिल्ली एम्स अस्पताल के मेडिकल स्टोर से उपलब्ध कराई जाती है। और आज तक दवा में कोई परिवर्तन भी नही किया गया।दवा के निरंतर कोर्स से मरीज भी बिल्कुल स्वस्थ है लेकिन मरीज की दवा अब खत्म होने के कगार पर है। जिससे रोगी आहत है। लॉकडाउन के चलते समस्त अस्पतालों में ओ.पी.डी. बन्द चल रहा है अब ऐसे में मरीज की दवा मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।