Jaunpur
जौनपुर : शराब सेल्समैन ने लगाया मार-पीट व छिनैती का आरोप
जंघई/जौनपुर (आलोक उपाध्याय) । मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित गोधना बाजार देशी शराब की दुकान के सेल्समैन ने गाव के ही युवकों पर बीती रात दुकान बंद होने के बावजूद जबरन दुकान खुलवा कर शराब लेने और जेब से 2500 रूपये छिनने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमुहर गांव निवासी सुरेश कुमार गोधना बाजार मे देशी शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। उसने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है की एक व्यक्ति रात मे पहुच कर जबरी शराब मांग रहा था । दुकान सात बजे बंद कर जाने की तैयारी कर रहा था। उसी समय कई लोग आकर उसे मारपीट कर जबरन दुकान खोलवाये । मारापीटा और गालिया देते हुए 2500 रुपये छीन लिया।