नगर क्षेत्र में संचालित हुआ 03 दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान
बहराइच (ब्यूरो): वर्षा काल में कोविड-19, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानीज़ इन्सेफेलाइटिस (जे.ई.) एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के उद्देश्य से 10 से 12 जुलाई 2020 तक साफ-सफाई एवं सेनिटाईज़ेशन हेतु संचालित किये गये विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत समस्त वार्डो कों 04-04 सेक्टरों में विभाजित कर सम्पूर्ण नगर क्षेत्र की साफ-सफाई करायी गयी एवं 21 वाहनों से अपशिष्ट के निस्तारण के साथ-साथ 50 स्थानों को कूडा मुक्त करते हुए सेनिटाईजेशन, एण्टीलार्वा छिड़काव व फागिंग भी कराई गयी।
यह जानकारी देते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार ने बताया कि अभियान के सफल संचालन के लिए 04-04 पर्यवेक्षकों के साथ कुल 502 कार्मिक लगाये गये थे। श्री कुमार ने बताया कि 31 जुलाई 2020 तक सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में विशेष सफाई, कूड़ा निस्तारण, सेनीटाईजेशन, एण्टीलार्वा, छिड़काव, फागिंग इत्यादि की कार्यवाही अभियान के रूप में संचालित की जागेगी। उन्होंने समस्त नगर वासियों से अपील की है कि नगर की सफाई में अपना सहयोग प्रदान करें।