पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त जारी।लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए किया जागरूक
रामपुर। कोविड-19 संक्रमण महामारी के चलते अनलॉक-2 चल रहा है।व्यवस्था चेक करने को लेकर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा कोविड-19 वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र के नसरुल्ला खां चौराहे से कोतवाली होते हुए चाकू मार्केट तक पैदल गश्त की गई। साथ ही कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में जागरूक किया गया।इसके साथ ही बिना मास्क के बाहर घूम रहे व्यक्तियों पर जुर्माना किया गया और लोगों को मास्क वितरित किए गए।साथ ही व्यवस्थाओं और आ रही परेशानियों को लेकर लोगों से वार्ता की गई।
इसके अतिरिक्त जगह जगह पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की गई।वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना किया गया।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जिला रामपुर के सभी क्षेत्राधिकारियों तथा समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई और कोविड-19 को लेकर लोगो को जागरूक भी किया गया।