बारिश से नष्ट फसल का मुआवजा न मिलने से किसान परेशान
बेला/औरैया(सुमित सैनी)।विकास खंड क्षेत्र के ग्राम बांधमऊ निवासी सिद्धेश कुमार त्रिपाठी एक छोटे किसान है। जिनका जीवन यापन कृषि पर आधारित है। किसान ने बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर खेतो में गेहूं व सरसो की फसल बोई थी। जो जनवरी माह की 15 तारीख से तीन दिन लगातार अकारण बारिश होने से नष्ट हो गयी। जिसकी सूचना पीड़ित किसान ने कृषि विभाग व जिला बीमा कंपनी को ऑनलाइन जनसुनवाई के माध्यम से दी थी। जिस पर जिले के अधिकारियों की एक टीम फसल का निरीक्षण करने आई थी। जिस पर गेहूं व सरसो की फसल पूरी तरह नष्ट होने की रिपोर्ट बनाई गई थी। जिसका सर्वे संख्या 126957 है। जिसके बाद पीड़ित किसान को बीमा कंपनी ने आश्वासन दिया की आपकी नष्ट हुई फसल का मुआवजा जल्द आपके खाते में आ जायेगा। लेकिन 7 माह से अधिकारियों के यहाँ चक्कर लगा रहे किसान को सिर्फ आश्वासन मिला मुआवजा नही। जिसके चलते किसान की मानसिक स्थिति दिन पर दिन बिगड़ रही है।
पीड़ित किसान सिद्धेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि अगर उनकी नष्ट हुई फसल का उचित मुआवजा उन्हें जल्द नही मिला। तो वो आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। जिसके जिम्मेदार जिले के सभी आलाधिकारी होंगे। जो किसान की शिकायत को गंभीरता से न लेते हुए किसान को परेशान कर रहे है। किसान के ऊपर बैंक का 60,000 रुपये का लोन भी हो गया है।
पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी से नष्ट हुई फसल का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।।