Rampur

बिजली बिल माफ किये जाने को भाकियू ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

रामपुर।भाकियू के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा।प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए 20 मार्च सन 2020 से 30 दिसंबर सन 2020 तक के सभी तरह के बिल बिजली की बकाया माफ कराए जाने की मांग की प्रदेश सरकार प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार प्रदेश की आवाम को चारों तरफ से लूट तो रही है लेकिन राहत नहीं दे रही है। डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं कृषि यंत्रों के दाम आसमान छू रहे हैं खाद कीटनाशक दवाइयों के दाम आसमान छू रहे हैं।चार-पांच महीने से जब किसान मजदूर ने कुछ कमाया नहीं है तो बिजली का बिल कहां से देगा बच्चों की स्कूल की फीस कहां से देगा बैंक का कर्ज कहां से देगा यह सरकार को सोचना चाहिए चुनाव के दौरान जब नेता गांव में वोट मांगने जाते हैं तो गरीब किसान मजदूरों से ही वादा करते हैं कि शोषण नही होने दिया जायेगा।यही नेता जीत के बाद जब सदन में जाते है सत्ता मैं बैठते ही गरीब मजदूर बेरोजगार की बाते चुनाव में आवाम से किए हुए वादे सब भूल जाते हैं।सत्ता में कोई विधायक मंत्री बन जाए तो इतना कमा लेता है कि कयामत तक उसकी संताने बैठकर घर में खाएं यह पैसा कहां से आता है इनकी जांच होनी चाहिए उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए।5 सूत्री ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ सौंपा और 20 घंटे बिजली सुनिश्चित करने की मांग की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में अनेक समस्याओं का भी विवरण है जैसे सामान्य योजना के तहत मिलने वाले किसानों को मोटर के कनेक्शन नहीं मिल पा रहे हैं।ज्ञापन देने वालों में संतोष कुमार,सिदार शकील खान,मोहम्मद हनीफ और मुल्लाजी महबूब अली,शेर अली,दिनेश कुमार,रईस अहमद रेहान खान एडवोकेट आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!