भटहट में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला 21व 22 को सदर सांसद करेंगे उदघाटन,
पंकज मोदनवाल की रिपोर्ट,
भटहट में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला 21व 22 को सदर सांसद करेंगे उदघाटन।
गोरखपु/भटहट में आगामी 21व 22 जनवरी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पटेल स्मारक इंटर कालेज के मैदान में दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया हैं। स्वास्थ्य मेले का उदघाटन गोरखपुर के सांसद रवि किशन करेंगे। 21 जनवरी को सुबह दस बजे मेले का उदघाटन होगा। इस सम्बंध में भटहट सीएचसी अधीक्षक डॉ एके चौरसिया ने बताया कि इस स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ ही करीब 9 सौ कर्मचारी लगाए जायंगे। रोगियों की सुविधा के लिए 54 टेबल बनाये जायंगे । जहा से रोगियों के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही दवाए एवं चिकित्सकीय सलाह दिए जायंगे।इस दो दिवसीय मेले में लगभग 8 हजार रोगियों के पहुंचने का अनुमान हैं। मेले में होमियोपैथ के साथ ही आयर्वेद के चिकित्सक मौजूद रहेंगे। साथ स्वास्थ्य मेले में स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। मेले में एएनएम , आशा बहुओं, आशा संगिनी की भी ड्यूटी लगाई जा रही हैं। मेले में पहुचने वाले रोगियों को स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी दी जायेगी। मेले के शुभारंभ के अवसर पर गोरखपुर संसदीय क्षेत्र के सभी विधायकों के साथ ही जिले के उच्चाधिकारि भी पहुचेंगे ।