JaunpurUncategorised
मुंबई : बांन्द्रा में सोशल डिस्टेसिंंग के साथ मनाई गई ईद
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष मुस्लिम समाज ने निर्देशित तरीक से ईद का त्यौहार मनाया। बांन्द्रा पश्चिम के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में मुसलमान भाईयों ने सोशल डिस्टेसिंग के साथ अपने घरों में नमाज अदा की। भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष तथा यहां के लोकप्रिय समाजसेवी एड. खालिद बाबू कुरेशी की अपील का मुस्लिम समाज पर अच्छा प्रभाव दिखाई पडा। स्थानीय भाजपा विधायक तथा पूर्व शिक्षामंत्री एड. आशीष शेलार के साथ संयुक्त रूप से की गई अपील के चलते पूरे विधानसभा में सराहनीय प्रतिशाद देखने को मिला। खालिद बाबू कुरेशी के अनुसार हमसभी ने अल्लाह से देश के अमन,शांति ,समृद्धि तथा देश के कोरोना मुक्त होने की प्रार्थना की। बांन्द्रा के हिंदू भाईयों ने भी फोन द्वारा अपने मुस्लिम साथियों को ईद की शुभकामनाएं दीं।