मुंबई : विलेपार्ले के रक्तदान शिविर में 52 रक्तदाताओ ने किया रक्तदान
मुंबई (एसपी पांडेय)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेशानुसार तथा परिवहन मंत्री एडवोकेट अनिल परब के मार्गदर्शन में शिवसेना शाखा क्रमांक 85 द्वारा विलेपार्ले पूर्व के तीन स्थानों पर आयोजित रक्तदान शिविर में 52 रक्तदातावों ने रक्तदान किया । विलेपार्ले विधानसभा संगठक सुभाषकांतां सावंत , समन्वयक नितिन डिचोलकर तथा उपशाखाप्रमुख चन्द्रकांत पवार के सुचनानूसार श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास व जे जे अस्पताल के विशेष सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में नितीन डिचोलकर प्रदिप वेदक का अमुल्य योगदान रहा । इस अवसर पर समन्वयक नितीन डिचोलकर,शाखाप्रमुख अनिल मालप,पूर्व शाखाप्रमुख मुन्ना साबळे,युवा विधानसभा सचिव विश्वास पाटेकर,उपशाखाप्रमुख अशोक गुरव,के.बी. पाटिल, कार्यालयप्रमुख जगन्नाथ मालपेकर,विश्वास सावंत,रितेश रेडकर,विलास मांजरेकर,बाबु लाड, चंद्रकांत हातिम, किशोर शिंदे,अनंत सोनवणे,रवि नलावडे,महेंद्र दहिबावकर,प्रसाद पेडणेकर,मुकेश पाटिल,चंद्रकांत आगटे,प्रदिप सनगले,अशोक मटकर,सचिन काटकरसमेत अनेक शिवसैनिक उपस्थित रहे ।